Header Ads Widget

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के लिए ऑनलाईन साक्षात्कार हेतु विज्ञप्ति

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के लिए ऑनलाईन साक्षात्कार हेतु विज्ञप्ति



राजस्थान में 134 स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालयाध्यक्ष, वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर पदस्थापन हेतु दिनांक 19 से 28 दिसम्बर 2022 को डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।






सम्बन्धित ब्लॉक की पदवार रिक्तियाँ, पात्रता, अनुभव, आवश्यक मानदण्ड, दिशा-निर्देश, शर्तें एवं साक्षात्कार की तिथि का विवरण परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।



साक्षात्कार हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 02.12.2022 से दिनांक 08.12.2022 को रात्रि 12.00 बजे तक शाला दर्पण पर स्टॉफ विण्डो के माध्यम से स्वयं की लॉगिन आई.डी. से किया जा सकेगा।


ऑनलाईन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये शाला दर्पण स्टॉफ विण्डो / मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी। साक्षात्कार के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण शर्तें निम्नानुसार



1. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में पदस्थापन हेतु राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक पात्र होंगे।


2. 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिक आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।


3. जिन कार्मिकों की नियुक्ति राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण सेवा नियम 2011 के अन्तर्गत हुई है वे कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं है।


4. मॉडल विद्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों का कार्यकाल न्यूनतम 02 वर्ष होगा, लेकिन कार्मिक
की सेवा संतोषप्रद नहीं होने पर 02 वर्ष से पूर्व भी कार्मिक को नियोक्ता / सक्षम अधिकारी हेतु
कार्यमुक्त किया जा सकेगा।


5. राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर के पास रिक्त पदों की संख्या में कमी / वृद्धि करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा।


6. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों की 5 वर्ष की संतोषजनक

सेवा के पश्चात निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा उन्हें इच्छित जिले में रिक्त पद पर पदस्थापित किया जा सकेगा।


7. प्रधानाचार्य एवं अन्य शैक्षणिक कार्मिकों (व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक) को प्रोत्साहन राशि वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अधीन रहेगी तथा डे बोर्डिंग मॉडल विद्यालय के लिए भी प्रोत्साहन राशि व क्षतिपूर्ति भत्ता वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अधीन रहेगा।


8. मॉडल विद्यालयों में पदस्थापन हेतु परिवीक्षाकाल के कार्मिक भी पात्र होंगे।


9. जिन कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय जांच विचाराधीन है अथवा राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत किसी भी प्रकार से दण्डित किया हो, वे पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगें।


10. अभ्यर्थी दो जिलों में मॉडल विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकता है, इसके लिए उन्हें केवल एक बार ही साक्षात्कार देना होगा।


11. मॉडल विद्यालय से मॉडल विद्यालय तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) से मॉडल विद्यालय के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा।


12. आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना गलत पाये जाने पर अभ्यर्थी का पदस्थापन निरस्त कर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।


13. साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा / दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।




स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों में विभिन्न पदों पर पदस्थापन हेतु



निर्धारित तिथि, आवश्यक मानदण्ड, दिशा-निर्देश शर्तें एवं रिक्त पदों की सूची (दिनांक 29.11.2022) स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों में प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों पर पदस्थापन के लिए
आयोजित साक्षात्कार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, शर्तें एवं मानदण्ड निम्नानुसार होंगे:-


1. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियम पदस्थापन हेतु मान्य होंगे।


2. पदस्थापन के लिए केवल राजकीय सेवा में स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक आवेदन कर सकते हैं।


3. अभ्यर्थी के विरूद्ध वर्तमान में किसी भी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित / लम्बित नहीं होनी चाहिए।


4. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है।


5. साक्षात्कार के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज मय
ऑनलाईन आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति मॉडल स्कूल में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना गलत पाये जाने पर अभ्यर्थी का पदस्थापन निरस्त कर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।


6. साक्षात्कार के माध्यम से विषयवार पैनल का चयन कर पदस्थापन किया जायेगा। यह पैनल 6 माह के लिए मान्य होगा।


7. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में पदस्थापन के माध्यम से 5 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने के पश्चात निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा कार्मिक को इच्छित जिले में रिक्त पद पर पदस्थापित किया जा सकेगा। मॉडल विद्यालयों में पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कार्मिकों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा।


8. पदस्थापन उपरान्त कार्मिकों को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर व राजस्थान स्कूल शिक्षा
परिषद, जयपुर द्वारा पारित समस्त निर्देशों / आदेशों एवं दायित्वों का निर्वहन करना होगा।


9. किसी भी प्रकार का न्यायिक विवाद होने की स्थिति में क्षेत्राधिकार जयपुर जिले के न्यायिक क्षेत्र में
होगा।


10. मॉडल स्कूल हेतु केवल ऑनलाइन (Online) आवेदन ही मान्य होगें।


11. शाला दर्पण के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से स्वयं के लॉगिन आईडी से ही मॉडल स्कूल के रिक्त पदों हेतु आवेदन किया जा सकेगा।


12. आवेदनकर्ता को ऑनलाईन साक्षात्कार की दिनांक, स्लॉट, समय व पैनल रूम के लिंक की सूचना

शाला दर्पण स्टॉफ विण्डो / मोबाईल नम्बर (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा गया है) पर प्रेषित की जायेगी। अतः अपना स्टॉफ विण्डो / मोबाईल चैक करते रहें।


13. आवेदनकर्ता राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in पर मॉडल विद्यालयों के ऑनलाईन साक्षात्कार हेतु दर्शाये गये ब्लॉकवार रिक्त पदों के लिए आवेदन करें।


14. आवेदनकर्ता अधिकतम दो जिलों तथा प्रत्येक जिले के अधिकतम 03 ब्लॉक के मॉडल स्कूल हेतु आवेदन कर सकता है, इसके लिए उन्हें केवल एक बार ही साक्षात्कार देना होगा।


15. जिले में "कहीं भी (Anywhere) का विकल्प चयन करने के पश्चात अन्य ब्लॉक का चयन नहीं किया जा सकेगा।


16. आवेदनकर्ता ऑनलाईन आवेदन पत्र को भरने के उपरान्त Save कर Submit अवश्य करें। Submit नहीं करने की स्थिति में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी तथा आवेदक को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जायेगा।


17. कार्मिक केवल दो पदों (समानान्तर अथवा उच्च पद / पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते
संबंधित दोनों पदों की नियमानुसार अर्हता रखता हो।


18. आवेदनकर्ता अपने पद के समानान्तर पद अथवा उच्च पद हेतु ही आवेदन कर सकते है किन्तु
अपने पद से निम्नतर पद हेतु पात्र नहीं होगें।


19. हनुमानगढ, चूरू, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर व कोटा जिले में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय संचालित नहीं होने के कारण आवेदनकर्ता इन जिलों के लिये आवेदन नहीं कर पायेगें।


20. आवेदनकर्ता से संबधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र - 10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र 10 (P-10) का अद्यतन (Update) संस्थाप्रधान से करवा लेवें।


21. आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन को गलत अथवा त्रुटिपूर्ण भरे जाने की स्थिति में आवेदन को निरस्त
विकल्प का चयन कर आवेदन करने की अंतिम तिथि व समय से पूर्व पुनः आवेदन कर सकता है।


22. आवेदनकर्ता की दिनांक 30.11.2022 को आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।


23. शिक्षा विभाग / राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शिक्षक पुरस्कार (पुरस्कृत शिक्षक) ही मान्य होगा।


24. राजकीय संस्था / विभाग द्वारा आयोजित / प्रकाशित वर्कशॉप, सेमीनार, आलेख मान्य होंगे।


25. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों हेतु जारी विज्ञप्ति संख्या- रा. स्कूल. शि. प. / जय / मॉडल स्कूल / संस्थापन / साक्षात्कार / 75129/7734 दिनांक 29.11.2022 की शर्तें भी यथावत रहेगी।


26. शैक्षिक, प्रशैक्षिक योग्यता व अनुभव के अतिरिक्त शर्तें निम्नानुसार है :- अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन के साथ-साथ अंग्रेजी में लिखने और बोलने की क्षमता।


राजस्थान, भारत एवं विश्व सम्बन्धी सामान्य ज्ञान । कम्प्यूटर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण, इन्टरनेट / ई-मेल का प्रयोग, डाटा संग्रहण एवं स्थानान्तरण, वर्ड / एक्सल / पॉवर पाईन्ट / स्मार्ट क्लास / ई--कन्टेन्ट निर्माण आदि में क्षमता ।


अपने विषय / जॉब की पूर्ण जानकारी।


शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ




अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करे


Download Notification


Other Important








वैज्ञानिक आविष्कार संबंधित प्रश्न (व्याख्या सहित)






Featured post

Hitachi Hi-Rel Power Electronics WALK-IN INTERVIEW 2025