02 March 2022 Current Affairs Daily Current Affairs 2023
Q.1. हाल ही में किसने 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ FIFA पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है ?
Who has recently won the Best FIFA Men's Player award for 2022?
Ans- लियोनेल मेसी / Lionel Messi
Q.2. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में 'शिवमोगा हवाई अड्डे' का उद्घाटन किया है ?
In which state has Prime Minister Modi inaugurated 'Shivamoga Airport' recently?
Ans- कर्नाटक / Karnataka
Q.3. हाल ही में पेप्सी ने किसे अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
Who has been appointed as its new brand ambassador by Pepsi recently?
Ans- रणवीर सिंह / Ranveer Singh
Q.4. हाल ही में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहाँ ग्रैंड स्टार्ट अप कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया है ?
Ans- हैदराबाद
Q.5. हाल ही में किस देश में आयोजित होने वाले 'अभ्यास कोबरा वारियर' में IAF भाग लेगी ?
IAF will participate in 'Exercise Cobra Warrior' to be held in which country recently?
Ans- ब्रिटेन / Britain
Q.6. हाल ही में स्पेनिस पैरा बैडमिन्टन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने मेंस सिंगल्स इवेंट 'सिल्वर मैडल जीता है ?
Which player has recently won the Silver Medal in the Men's Singles event in the Spanish Para Badminton International Tournament?
Ans- प्रमोद भगत / Pramod Bhagat
Q.7. हाल ही में सरकार ने किस देश की सीमा के पास 3.9 अरब डॉलर की पनबिजली परियोजना को मंजूरी दी है ?
Recently the government has approved a $3.9 billion hydroelectric project near the border of which country?
Ans- चीन / China
Q.8. हाल ही में NASA ने किस महिला को पहली बार एजेंसी की विज्ञान प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?
Recently, which woman has been appointed by NASA as the science chief of the agency for the first time?
Ans- निकोला फॉक्स / Nicola Fox
Q.9. हाल ही में किस कंपनी ने अपना नया लोगो अपडेट किया है ?
Which company has updated its new logo recently?
Ans- NOKIA
Q.10. हाल ही में कतर ओपन टेनिस 2023 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता है ?
Which player has recently won the title of Qatar Open Tennis 2023?
Ans- डेनियल मेदवेदेव / Daniil Medvedev
Q.11. हाल ही में किस देश का HMI समूह उत्तर प्रदेश में 7200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा ?
Recently which country's HMI group will invest Rs 7200 crore in Uttar Pradesh?
Ans- जापान / Japan
Q.12. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर के पहले संपीडित बायोगैस संयंत्र का अनावरण किया है ?
Which state's chief minister has recently unveiled the first compressed biogas plant of the Northeast?
Ans- असम / Assam
Q.13. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया है ?
When has the National Science Day been celebrated recently?
Ans- 28 फरवरी / 28 February
Q. 14. हाल ही में 'महिला टी20 वर्ल्ड कप' में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी कौन बनीं हैं ?
Recently who has become the highest wicket taker in 'Women's T20 World Cup'?
Ans- शबनीम इस्माइल / Shabnim Ismail
Q.15. हाल ही में INS सुकन्या आधिकारिक दौरे पे किस देश के पोर्ट पर पहुंचा है ?
Recently INS Sukanya has reached the port of which country on an official visit?
Ans- श्रीलंका / Sri Lanka